ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरदीक्षा मेडिकल और मयंक आर्मी के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं फ्यूचर

दीक्षा मेडिकल और मयंक आर्मी के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं फ्यूचर

हाईस्कूल की मेरिट सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मयंक पंत 21वें स्थान पर रहे। वह अपना भविष्य आर्मी के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। मयंक के पिता अजय पंतपूजा-पाठ का काम करते हैं, जबकि...

दीक्षा मेडिकल और मयंक आर्मी के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं फ्यूचर
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरThu, 30 May 2019 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईस्कूल की मेरिट सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मयंक पंत 21वें स्थान पर रहे। वह अपना भविष्य आर्मी के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। मयंक के पिता अजय पंत पूजा-पाठ का काम करते हैं, जबकि माता अनीता देवी गृहणी हैं। वह खिर्सू ब्लॉक के कठुली गांव के रहने वाले हैं। मयंक का कहना है कि वह लगातार प्रतिदिन चार-पांच घंटे पढ़ाई के लिए देते हैं। हाईस्कूल की मेरिट सूची में 22वें स्थान पर रही दीक्षा फस्र्वाण डाक्टर बनना चाहती है। वह अपना प्रेरणा स्रोत अपनी दीदी, माता-पिता व अपने शिक्षकों को मानती है। दीक्षा की दीदी 2013 व 2015 में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट से ही हाईस्कूल व इंटर में प्रदेश की मेरिट सूची में रही है। दीक्षा के पिता कुंवर सिंह एसएसबी में तैनात हैं। जबकि माता श्यामा देवी गृहणी हैं। मूल रूप से दीक्षा हरमनी चमोली की रहने वाली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें