ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरविवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद ने शुरू किया आमरण अनशन

विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद ने शुरू किया आमरण अनशन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के बैनर तले परिषद के प्रचार मंत्री राकेश थपलियाल ने आठ सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही न होने के विरोध में पूर्व प्रस्तावित...

विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद ने शुरू किया आमरण अनशन
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 29 Jul 2019 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के बैनर तले परिषद के प्रचार मंत्री राकेश थपलियाल ने आठ सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही न होने के विरोध में पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, सहसचिव राकेश रावत व कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उन्हें समर्थन दिया है। मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने विवि गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया। वर्ष 2012 की भांति सभी कैडर की पदोन्नति, एक साल से लंबित सीआरआर लागू करने, सातवें वेतनमान का एरियर तथा भत्तों का भुगतान, दैनिक कर्मियों का समायोजन आदि मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से राकेश थपलियाल व अन्य कर्मी क्रमिक अनशन व धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। कर्मियों ने विवि प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर सोमवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आमरण अनशन शुरू करते हुए परिषद के प्रचार मंत्री थपलियाल ने कहा कि विवि कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे कर्मचारियों में असंतोष है। परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने कहा कि विवि शोषण की नीति अपना रहा है। अधिकारी विवि में बैठने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को एमएचआरडी तक ले जाएंगे। कहा यदि जल्द ही मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो कर्मचारी उग्र आंदोलन को विवश हो जाएंगे। मौके पर बुद्धिबल्लभ चमोली, कमलेश नैथानी, सुनील रावत, दुर्गा प्रसाद, प्रेमबल्लभ, डीके थपलियाल, सुरेश, अनूप, सुशीला देवी, बबीता, अनीता, बलवीर सिंह, नरेंद्र पुंरी, प्रताप सिंह, नरेश भट्ट, सुरेंद्र कुमार, राकेश जोशी, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें