ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरहिंडोलाखाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर स्थगित

हिंडोलाखाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर स्थगित

स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर एवं समाजसेवी डॉ. बीपी नैथानी ने बताया कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा अभियान के तहत 9 अक्तूबर को हिंडोलाखाल में लगने वाला स्वास्थ्य शिविर स्थगित कर दिया है।...

हिंडोलाखाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर स्थगित
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSun, 06 Oct 2019 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर एवं समाजसेवी डॉ. बीपी नैथानी ने बताया कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा अभियान के तहत 9 अक्तूबर को हिंडोलाखाल में लगने वाला स्वास्थ्य शिविर स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के कारण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त शिविर अब 9 नवम्बर को आयोजित होगा। डॉ. नैथानी ने बताया कि प्रधानमंत्री अभियान के तहत अभी तक खिर्सू, देहलचौरी, भट्टीसेरा, बुघाणी, श्रीनगर और कीर्तिनगर में शिविर आयोजित हो चुके हैं। इस माह सीएचसी हिंडोलाखाल में प्रस्तावित था, किंतु आचार संहिता लगने के कारण शिविर आयोजित नहीं हो पा रहा है। इसके मद्देनजर अब शिविर अगले माह आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क दवा, उपचार एवं गरीब लोगों को फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें