ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरग्रीन वर्ड समर कैंप 30 मई से होगा शुरु

ग्रीन वर्ड समर कैंप 30 मई से होगा शुरु

स्थानीय छात्र-छात्राओं को डांस, योगा, वृक्षारोपण, आर्ट क्राप्ट, सीगिंग आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दक्ष बनाने के लिए 30 मई से श्रीकोट गंगानाली में ग्रीन वर्ड समर कैंप शुरु होगा। जिसमें कक्षा 1 से...

ग्रीन वर्ड समर कैंप 30 मई से होगा शुरु
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSun, 19 May 2019 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय छात्र-छात्राओं को डांस, योगा, वृक्षारोपण, आर्ट क्राफ्ट, सीगिंग आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दक्ष बनाने के लिए 30 मई से श्रीकोट गंगानाली में ग्रीन वर्ड समर कैंप शुरु होगा। जिसमें कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते है। बच्चों के मनोरंजन के साथ ही विभिन्न क्रियाकलापों में दक्ष बनाने के लिए यह समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। समर कैंप के आयोजक रंगकर्मी अरविंद टम्टा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन समर कैंप में प्रतिभा करने के लिए 25 मई तक पंजीकरण करा सकते है। उक्त कार्यक्रम परिष्कारम पब्लिक स्कूल श्रीकोट में आयोजित होगा। इसमें बच्चों को घरों में पौधारोपण विधि के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया जायेगा। जबकि विभिन्न कार्यक्रम भी सिखाये जायेगे। उन्होंने कहा कि शिविर में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण करना जरूरी है। बच्चों को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने की सुविधा भी दी जायेगी। कहा कि कैंप पांच जून तक संचालित होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें