कोटद्वार में डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया दशहरा मेला
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अधर्म पर धर्म की जीत के महापर्व दशहरा

नगर निगम अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दशहरा और नवरात्रि के अवसर पर भव्य दशहरा मेला आयोजित किया गया। इस मेले का आयोजन अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व के रूप में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रामायण के प्रमुख पात्रों का अभिनय कर सभी का मन मोह लेने से हुई। इसके बाद अभिभावकों के लिए दीया सजावट, तोरण बनाना, मोमबत्ती सजाना, मुखौटा और धनुष-बाण बनाना जैसी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गईं। विद्यालय के मैदान में आयोजित मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनका बच्चों और अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया।
भारतीय संस्कृति को समर्पित गानों पर नन्हे-नन्हे छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने गरबा और डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया। अंत में प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी को रामनवमी एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पर्यवेक्षिका सारिका रावत समेत स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




