रेलवे प्रभावितों को दे स्थायी रोजगार
राणीहाट-नैथाणा के रेलवे परियोजना प्रभावितों का स्थायी रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर धरना रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान प्रभावितों ने रेलवे में...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSun, 01 Nov 2020 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें
राणीहाट-नैथाणा के रेलवे परियोजना प्रभावितों का स्थायी रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर धरना रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान प्रभावितों ने रेलवे में स्थायी रोजगार शीघ्र न दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर सौरभ कृष्ण रूडोला, आशा, दीपक नेगी, रोशनी रूडोला, जगदेश्वरी देवी, हेमंत रावत आदि मौजूद रहे।
