Garhwal University Hosts Street Play to Raise Awareness Against Child Marriage श्रीनगर में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsGarhwal University Hosts Street Play to Raise Awareness Against Child Marriage

श्रीनगर में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग ने गोला पार्क में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया। इसका उद्देश्य श्रीनगर में बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना है। विभाग भविष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 15 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

गढ़वाल विवि के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग ने बुधवार देर सांय स्थानीय गोला पार्क में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया। जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक गढ़वाल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हनुमंत वागमारे ने बताया कि नाटक का उद्देश्य श्रीनगर शहर में बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। बताया कि भविष्य में भी विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश चौधरी एवं डॉ. ऋतु मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय की आवश्यकता यही है कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़े, जिससे हमारी भविष्य की पीढ़ियां इन कुरीतियों से आगे निकल सके।

समाजशास्त्र विभाग में सहायक आचार्य डॉ. उमा बहुगुणा ने बताया कि आधुनिक दौर में बाल विवाह जैसी कुप्रथा का होना दुर्भाग्यपूर्ण है, आज भी विभिन्न माध्यमों के द्वारा जागरूकता चलाए जाने की जरूरत है। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन समाजकार्य विभाग के शोध छात्र शिवांक नौटियाल द्वारा किया गया। नाटक में प्रवेश बुटोला, प्रिंस वर्मा, पीयूष सक्सेना, महिमा भट्ट, शिखा नेगी, दीपिका ढुंगाना, शालोनी बुटोला, सक्षम प्रताप सिंह, आस्था नेगी के शानदार अभिनय को लोगों ने सराहा। मौके पर शोध छात्र अंकित उछोली, राजेंद्र बिष्ट, अतुल सती, सुबोध रावत, शाहबान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।