ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरजमीन का मुआवजा कम दिए जाने पर प्रभावितों में रोष

जमीन का मुआवजा कम दिए जाने पर प्रभावितों में रोष

संयुक्त खाते के स्थान पर कास्त कब्जे के अनुसार प्रतिकर देने की मांग

जमीन का मुआवजा कम दिए जाने पर प्रभावितों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 16 Mar 2018 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम सभा जनासु में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रांड रेल परियोजना को लेकर बैठक हुई। बैठक में रेलवे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अधिग्रहण की जा रही जमीन का सर्किल रेट 14 हजार 400 रुपए प्रति नाली के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की बात कही गई। जिसका ग्रामीणों ने घोर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस रेट पर वह अपनी जमीन नहीं दे सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ग्राम सभा जनासु के प्रधान सुरेंद्र सिंह लिंगवाल ने बताया कि अधिकारियों द्वारा भूमि के बदले भूमि दिए जाने का आश्वासन भी नहीं दिया गया। किसी भी प्रकार से अधिकारी ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं कर पाए। कहा प्रभावितों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर उनके द्वारा मांगों का समाधान नहीं किया गया एवं संयुक्त खाते के स्थान पर कास्त कब्जे के अनुसार प्रतिकर भुगतान नहीं किया गया तो ग्रामीणों केा आंदोलन करने को उतारू होना पड़ेगा। कहा एक ओर प्रधानमंत्री किसानों की आय दुगुनी करने की बात कह रहे हैं और दूसरी ओर किसानों के साथ अत्याचार कर उनकी जमीन को औने-पौने दामों पर जबरदस्ती लिया जा रहा है। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, रेल विकास निगम के अधिकारी, पूर्व प्रधान शांतिलाल शाह, नरेंद्र सिंह रावत, दिनेश सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह रावत, बच्चीराम भट्ट, मान सिंह नेगी, कमल किशोर, रविंद्र रावत, सुंदर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह पंवार, सोभन सिंह रावत, विजय सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें