ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरपूर्व विधायक ओम गोपाल सात साल बाद हुए दोषमुक्त,जानिए क्या लगे थे आरोप

पूर्व विधायक ओम गोपाल सात साल बाद हुए दोषमुक्त,जानिए क्या लगे थे आरोप

जिला न्यायालय ने पूर्व विधायक नरेंद्रनगर ओम गोपाल रावत सहित आठ लोगों को निर्दोष मानते हुए दोषमुक्त कर दिया गया है।  वर्ष 2014 में पूर्व विधायक सहित कुल 33 लोगों पर पॉवर ग्रिड अधिकारी की ओर से...

पूर्व विधायक ओम गोपाल सात साल बाद हुए दोषमुक्त,जानिए क्या लगे थे आरोप
हिन्दुस्तान टीम,नरेंद्रनगर Wed, 04 Aug 2021 12:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जिला न्यायालय ने पूर्व विधायक नरेंद्रनगर ओम गोपाल रावत सहित आठ लोगों को निर्दोष मानते हुए दोषमुक्त कर दिया गया है।  वर्ष 2014 में पूर्व विधायक सहित कुल 33 लोगों पर पॉवर ग्रिड अधिकारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। सात साल बाद पूर्व विधायक सहित अन्य लोगों को न्यायालय से दोषमुक्त किए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताया है।  वर्ष 2014 में पॉवर ग्रिड की ओर से अपना 25वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था। इसी बीच नरेंद्रनगर के सौटियाल गांव में करंट फैल गया।

ग्रामीणों के कंपनी प्रबंधन से शट डाउन की मांग की गई। लेकिन ग्रिड की ओर से शट डाउन नहीं दिया गया, जिससे ग्रामीणों की 3 भैंस मर गई तथा 4 लोग करंट से झुलस गए।  घटना से नाराज ग्रामीणों व कंपनी प्रबंधन के बीच झड़प हो गई। अगले दिन कंपनी प्रबंधन ने पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पूर्व मंडालध्यक्ष भाजपा गिरीश बंठवान आदि समेत अन्य 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। तब मुंसिफ कोर्ट नरेंद्रनगर में चल रही सुनवाई में मुंसिफ कोर्ट मजिस्ट्रेट ने 25 आंदोलनकारियों को मामले में बरी कर दिया था।

पूर्व विधायक सहित आठ अन्य को 23 माह का कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा के विरुद्ध जिला न्यायालय में अपील की। बीते सोमवार को जिला न्यायालय टिहरी में सभी आठ को दोष मुक्त करते हुए बरी कर दिया।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें