ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरछात्रसंघ चुनाव ईसी में पास होने पर आतीशबाजी

छात्रसंघ चुनाव ईसी में पास होने पर आतीशबाजी

श्रीनगर। हमारे संवाददाता एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि में संयुक्त छात्र परिषद की मांग पर ईसी की बैठक में छात्रसंघ चुनाव बहाल होने पर छात्र नेताओं ने...

छात्रसंघ चुनाव ईसी में पास होने पर आतीशबाजी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरThu, 02 Dec 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि में संयुक्त छात्र परिषद की मांग पर ईसी की बैठक में छात्रसंघ चुनाव बहाल होने पर छात्र नेताओं ने गढ़वाल विवि गेट पर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव विवि में होने चाहिए, ताकि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए छात्रों को एक प्रतिनिधित्व मिल सके। गढ़वाल विवि की ईसी में छात्रों का यह एजेंडा पास होने पर छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे छात्रों की एकजुटता करार दिया। इस मौके पर छात्रसंघ के पूर्व महासचिव देवकांत देवराड़ी, राम प्रकाश, उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी, सुजीत गैरोला, सम्राट राणा, सुधांशु थपलियाल, कैवल्य जखमोला, पुनीत अग्रवाल, रजत आदि ने विवि की ईसी की बैठक में छात्रसंघ चुनाव का प्रस्ताव पास हो गया है। ईसी में पास होने के बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय से उक्त प्रस्ताव पारित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि विवि में छात्रसंघ चुनाव न कराये जाने को लेकर विवि प्रशासन से प्रस्ताव भेजा था, जिस पर छात्रों ने तीन दिन तक उग्र आंदोलन किया था। जिसके बाद विवि प्रशासन से छात्रों की मांग को ईसी में रखने का आश्वासन दिया और ईसी में उक्त प्रस्ताव पारित होने से छात्रों में हर्ष है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें