ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरबच्चों को दिया आग से बचाव का प्रशिक्षण

बच्चों को दिया आग से बचाव का प्रशिक्षण

देवभूमि पब्लिक स्कूल बिलकेदार श्रीनगर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में छात्र-छात्रों को जागरुक किया गया। मौके पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से आग लगाकर उस पर विभिन्न माध्यमों...

बच्चों को दिया आग से बचाव का प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 21 Jan 2020 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

देवभूमि पब्लिक स्कूल बिलकेदार श्रीनगर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में छात्र-छात्रों को जागरूक किया गया। मौके पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से आग लगाकर उस पर विभिन्न माध्यमों से काबू करने का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जानकारी व जागरूकता से ही आग से बचाव संभव है। किताबी पढ़ाई के साथ आपदा से निपटने की कला भी जानना बच्चों के लिए जरूरी है। जिससे जरूरत पड़ने पर बच्चे न सिर्फ उससे बचाव कर सकें बल्कि उस आपदा पर काबू भी पा लें। इस मौके पर बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा एक विशेष डेमो का आयोजन किया गया। इस डेमो में विद्यालय के बच्चों को आग से सावधानी, बचाव के साथ-साथ आग लगने पर उससे निपटने के गुर सिखाए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें