ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरडांग से श्रीकोट तक ठंडी सड़क निर्माण को वित्तीय स्वीकृति

डांग से श्रीकोट तक ठंडी सड़क निर्माण को वित्तीय स्वीकृति

श्रीनगर शहर में भीड़-भाड़ को देखते हुए लम्बे समय से बाईपास सड़क की जो उम्मीद थी वह आज पूरी हो गई है। शहरवासियों के साथ ही डांग, श्रीकोट, रेवड़ी, घस्या महादेव क्षेत्रवासियों के लिए खुशी की बात है कि...

डांग से श्रीकोट तक ठंडी सड़क निर्माण को वित्तीय स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 15 Jan 2020 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर शहर में भीड़-भाड़ को देखते हुए लम्बे समय से बाइपास सड़क की जो उम्मीद थी वह आज पूरी हो गई है। शहरवासियों के साथ ही डांग, श्रीकोट, रेवड़ी, घस्या महादेव क्षेत्रवासियों के लिए खुशी की बात है कि श्रीनगर पौड़ी रोड के पास एसएसबी के फायर रेंज से होते हुए डांग क्षेत्र के ऊपर से होते हुए श्रीकोट तक साढ़े आठ किमी ठंडी सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है। जिसके निर्माण के लिए प्रथम चरण हेतु 52 लाख रूपये भी स्वीकृति मिल चुकी है। उक्त सड़क बनने से श्रीनगर में बाइपास की सुविधा बहाल हो पायेगी। यहीं नहीं चारधाम यात्रा काल में बाइपास एक बेहतर सुविधाजनक एवं जाम रहित सड़क होगी। श्रीनगर विधायक एवं राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के घोषणा के तहत स्वीकृत विस की दो सड़कों को प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि विकासखंड के बीरोखाल के अंतर्गत उफरैंखाल-भतबौ-गाड़खर्क-भराड़ीधार भगवतीतलियां मोटर मार्ग को वित्तीय स्वीकृति मिली है। उक्त सड़क लगभग 10 किमी बनेगी, जिसके लिए प्रथम चरण हेतु 49 लाख रूपये स्वीकृत किये है। डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर के लिए एक बाइपास की जरूरत थी, जिसके लिए डांग से श्रीकोट तक तक साढ़े आठ किमी सड़क की घोषणा की थी, जिसे भी स्वीकृत करते हुए निर्माण हेतु प्रथम चरण हेतु बजट स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने कहा कि ठंडी सड़क निर्माण से जहां शहर को बाइपास मिलेगा, वहीं चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही शहर के ऊपर डांग-श्रीकोट होते हुए सड़क निर्माण होने से उक्त क्षेत्रों का विकास होगा। भाजपा नगर अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने कहा कि शहर के लिए बाइपास का तोहफा मिला है। स्थानीय लोगों ने ठंडी सड़क के लिए बजट स्वीकृत करने पर राज्य मंत्री का आभार प्रकट किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें