ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरपचास मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

पचास मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक लानी वाली छात्रा दीपाली एवं मेघा राणा को नगद धनराशि देने के...

पचास मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSun, 25 Aug 2019 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक लानी वाली छात्रा दीपाली एवं मेघा राणा को नगद धनराशि देने के साथ ही प्रस्तित पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृति एवं विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 48 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। राइंका खंडाह के सहायक अध्यापक संतोष पोखरियाल के पहल पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्रों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान किया जाना एक सराहनीय कदम है। ऐसे सम्मान से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। रावत ने शिक्षक संतोष पोखरियाल की इस तरह की पहल को बेहतर कदम और बच्चों के हित में बताया। शिक्षक संतोष पोखरियाल ने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक कार्य के लिए सदैव कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी एवं बीएड कॉलेज के निदेशक विजय रावल की पहल पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया है। इस मौके पर आरएल आर्य, कुंज बिहारी, बीपी गौड़, जीएल नंथवाल, जेएस बिष्ट, भास्करानंद गौड़, राजवीर बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें