ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरपानी का टैंक न बनाए जाने पर सेमला के ग्रामीणों में रोष

पानी का टैंक न बनाए जाने पर सेमला के ग्रामीणों में रोष

कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत न्यूली के अंतर्गत सेमी-सेमला गांव में कपरोली-अकरी बारजुला पंपिंग पेयजल योजना के अंतर्गत पानी का टैंक न बनाए जाने पर सेमला के ग्रामीणों में ग्रहरा आक्रोश व्याप्त...

पानी का टैंक न बनाए जाने पर सेमला के ग्रामीणों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSat, 19 Jan 2019 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत न्यूली के अंतर्गत सेमी-सेमला गांव में कपरोली-अकरी बारजुला पंपिंग पेयजल योजना के अंतर्गत पानी का टैंक न बनाए जाने पर सेमला के ग्रामीणों में ग्रहरा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में गांव के लिए पानी का टैंक स्वीकृत था लेकिन विभाग टैंक बनाने को तैयार नहीं है। जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में वह जल निगम के अधिशासी अभियंता देवप्रयाग से भी मिल चुके हैं। कहा उन्हें इस संदर्भ में अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में टैंक बनाने के लिए स्थान का चयन भी कर दिया गया था। उन्होंने सेमी-सेमला के करीब 60 से अधिक परिवारों के लिए बनाए जाने वाले टैंक का निर्माण न्यूली में कराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर ग्रामीणों ने ऐतराज भी जताया था। बावजूद ग्रामीणों को टैंक से होने वाले लाभ से वंचित रखा जा रहा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांग पर विभाग ने अमल नहीं किया तो उन्हें उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। आक्रोश जताने वालों में डा. केएन लखेड़ा, मुकेश लखेड़ा, महावीर लखेड़ा, अनिल लखेड़ा, पूर्णानंद डोभाल, खेमराज लखेड़ा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें