ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरदुग्ध कर्मचारी संगठन अध्यक्ष का आमरण अनशन शुरू

दुग्ध कर्मचारी संगठन अध्यक्ष का आमरण अनशन शुरू

दुग्ध कर्मचारी संगठन के बैनर तले यहां आंचल डेयरी परिसर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया...

दुग्ध कर्मचारी संगठन अध्यक्ष का आमरण अनशन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 17 Sep 2018 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुग्ध कर्मचारी संगठन के बैनर तले यहां आंचल डेयरी परिसर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है। सोमवार को उनके साथ में संगठन के ही डीएस रमोला क्रमिक अनशन पर रहे। आमरण अनशन पर बैठे अरूण शर्मा ने कहा कि जब तक चार सूत्रीय मांगों पर सरकार की ओर से सकारात्मक कार्यवाहीं नहीं की जाती है तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। आंचल डेरी को बंद न कराए जाने सहित कर्मचारियों का 33 माह का बकाया वेतन व अन्य देयकों का भुगतान करने, स्वैच्छिक स्वीकृति के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत किए जाने व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके कर्मचारियों का समस्त बकाया भुगतान करने की मांग आंदोलित कर्मचारियों की ओर से की जा रही है। संगठन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से प्रबंधन, सरकार, शासन-प्रशासन को उक्त मांगों के संदर्भ में अवगत करा चुके हैं। बावजूद उनकी मांगों पर किसी भी स्तर से गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। जिससे उन्हें यह कदम उठाने को विवश होना पड़ रहा है। कहा 33 माह का वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है। आक्रोश जताने वालों में उपेंद्र बिष्ट, अशोक नैथानी, सुरेंद्र लाला, चतर सिंह, अजय सिह, विजयपाल सिंह, तोताराम कुकरेती, नरेंद्र राणा, राकेश बलूनी, ईशान दत्त आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें