नैथाणा झूला पुल की स्थिति सुधारने की मांग
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में झूला पुल की केवल टूटने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने पर स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने मृतकों की आत्मा...

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में झूला पुल की केवल टूटने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने पर स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रीनगर में शोक सभा आयोजित की। मौके पर उन्होंने दो मिनट का मौन रखा।
इस दौरान स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डा. बीपी नैथानी ने कहा कि श्रीनगर व नैथाणा को जोड़ने वाले झूला पुल भी रखरखाव के अभाव में दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। उन्होंने कहा कि पुल पर बिछी लोहे की प्लेटों की वेल्डिंग उखड़ जाने से यह क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जिससे दुपहिया वाहनों के गुजरने पर तेज आवाज भी आती है। उन्होंने मोरबी जैसी घटना न हो इसके लिए पुल के रखरखाव पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से इसे गंभीरता से लिए जाने की मांग की। मौके पर मंजू नैथानी, डा.गरिमा, गायत्री देवी, सौरभ, ज्योति, कविता सकलानी आदि मौजूद रहे।
