सड़क किनारे नालियां बनाने की मांग
तहसील श्रीनगर के अंतर्गत नकोट-बिलकेदार से खंदुखाल तक अधिकांश जगहों पर नालियों का निर्माण न होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।...
तहसील श्रीनगर के अंतर्गत नकोट-बिलकेदार से खंदुखाल तक अधिकांश जगहों पर नालियों का निर्माण न होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के स्थानीय मीडिया प्रभारी बिपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बिलकेदार से खंदुखाल तक अभी हाल ही में रेलवे विकास निगम लि. (आरवीएनएल) की कार्यदायी संस्था सिंगला कंपनी ने सड़क निर्माण का कार्य किया है। लेकिन अधिकांश जगहों पर नालियों का निर्माण नहीं किया गया। बरसात के दौरान सारा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे राहगीरों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि सड़क निर्माण के कारण जल संस्थान की पाइप लाइनें भी क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। लगातार पानी के लीकेज होने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने रेलवे निर्माण की कार्यदायी संस्था से जल्द सड़क किनारे नालियां बनाये जाने और टूटी हुई पेयजल लाइनों को ठीक किये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।