Cyber Fraud Awareness Campaign at Marshal Public School Srinagar छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsCyber Fraud Awareness Campaign at Marshal Public School Srinagar

छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया

श्रीनगर। द मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में गुरुवार को कोतवाली श्रीनगर ने छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्परिणाम व यातायात नियमों के संबंध जा

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 26 Dec 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया

द मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में गुरुवार को कोतवाली श्रीनगर ने छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्परिणाम व यातायात नियमों के संबंध जागरूक किया। इस मौके पर श्रीकोट चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड देश की सबसे बड़ी समस्या बनी हुयी है। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार किसी न किसी रुप में हो रहा है। उन्होंने छात्रों को साइबर फ्रोड से सम्बंधित विभिन्न प्रकरणों के बारें में बताया। कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए पहले मामले की संपूर्ण जानकारी लेने के बाद संबंधित अज्ञात नंबर को ब्लॉक कर दें औऱ पुलिस को जानकारी देने के साथ-साथ टोलफ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज़ करा दें। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने परिजनों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर उन्होंने नशे के दुष्परिणामों के साथ ही यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। मौके पर प्रिया साहनी, प्रबंधक जैलेश सबरवाल, शिवानी सहित आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।