ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरसाढ़े दस किमी सड़क का निर्माण कार्य के शुभारंभ पर झूमे ग्रामीण

साढ़े दस किमी सड़क का निर्माण कार्य के शुभारंभ पर झूमे ग्रामीण

विगत 47 सालों से सड़क की मांग कर रहे एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों की मंगलवार को सड़क निर्माण की मुराद पूरी हो गई। 6 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से बनने वाली साढ़े दस किमी सड़क कार्य का विधायक...

साढ़े दस किमी सड़क का निर्माण कार्य के शुभारंभ पर झूमे ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 18 Dec 2018 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

विगत 47 सालों से सड़क की मांग कर रहे एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों की मंगलवार को सड़क निर्माण की मुराद पूरी हो गई। 6 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से बनने वाली साढ़े दस किमी सड़क कार्य का विधायक विनोद कंडारी द्वारा शुभारंभ किया गया। सड़क कार्य का शुभारंभ होने से क्षेत्रीय ग्रामीण जमकर झूमे एवं विधायक के प्रयासों से सड़क कार्य का शुभारंभ होने पर आभार प्रकट किया। कीर्तिनगर ब्लॉक के अन्तर्गत गहड़ से पल्या पटाला मोटरमार्ग लम्बे समय से लटकी पड़ी थी, किंतु वन भूमि से लेकर बजट की स्वीकृत न होने से गांवों के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण के लिए आंदोलन भी किया था। विधायक विनोद कंडारी ने सड़क कार्य के शुभारंभ अवसर पर कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीणों से सड़क निर्माण का वादा किया था। डेढ़ साल के भीतर सड़क निर्माण पूरा हो जायेगा। जिससे क्षेत्र के स्कूली बच्चों, महिलाओं को सड़क बनने से लाभ मिलेगा। इस मौके पर एडवोकेट अर्जुन सिंह भंडारी, नरेन्द्र कुंवर, प्रदीप गोदियाल, राकेश बर्त्वाल, रामेश्वर बर्त्वाल, गोविंद कंडारी, विपिन कंडारी आदि ने सड़क का निर्माण कार्य शुरु होने पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी का फूलमालाओं से स्वागत किया। कहा कि विधायक के प्रयासों से 47 साल पुरानी मांग आज पूरी हो पाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें