ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरचौरास शहीदी मेले में झुमेलो से जमाया रंग

चौरास शहीदी मेले में झुमेलो से जमाया रंग

इन्द्रमणि जन सेवा संस्था के तत्वावधान में चौरास में चल रहे शहीदी एवं विकास प्रदर्शनी मेले में पहुंच रही जनता को घेरलू पकवान जलेबी और पोकड़ें का खूब स्वाद चख रहे है। जबकि मेले में होने वाले सांस्कृतिक...

चौरास शहीदी मेले में झुमेलो से जमाया रंग
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 19 Dec 2017 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

इन्द्रमणि जन सेवा संस्था के तत्वावधान में चौरास में चल रहे शहीदी एवं विकास प्रदर्शनी मेले में पहुंच लोग जलेबी और पकोड़े का खूब स्वाद चख रहे हैं। साथ ही मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ग्रामीण खूब लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा झुमेलो और कीर्तन की प्रस्तुतियां देकर समा बांधा तो स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। मंगलवार को स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख अनिता निजवाला ने कहा कि शहीदों के सम्मान में लगाया गया मेला एक सराहनीय पहल है। ऐसे मेलों के विकास में सभी को एकजुटता के साथ सहयोग करना चाहिए। सरकार को भी ऐसे मेलों के विकास के लिए कार्य चाहिए, ताकि ग्रामीण स्तर के मेलों को पहचान मिल पाये। विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख किरन सिलवाल एवं कांग्रेस के विस अध्यक्ष डॉ. प्रताप भंडारी ने चौरास में शहीदी मेले का आयोजन किये जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी मेले को भव्य स्वरूप दिये जाने का कार्य किया जायेगा। प्रतियोगिता में झुमेला प्रतियोगिता में जय मां दुर्गा गौरशाली की महिलाएं प्रथम तथा राधाकृष्ण झुमैला दल संगम बिहार द्वितीय रहा। जबकि कीर्तन प्रतियोगिता में राधाकृष्ण संगम बिहार प्रथम, नागराजा सुपाणा द्वितीय, धारी कीर्तन मंडली उफल्डा व पंचवटी कीर्तन मंडली तीसरे स्थान पर रही। पूर्व छात्रमहासंघ अध्यक्ष शैलेश मलासी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें एंजल हेवन स्कूल खंदूखाल, सैंजो स्कूल, मर्शाल, रेनबो, आनंदा इंटरनेशनल स्कूल, जीआईसी थापली, विद्या, सरस्वती मंदिर स्कूल चौरास एवं मंगूस स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें डॉ. सुभाष पांडेय एवं संजय पांडेय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर मेला अध्यक्ष जयकृष्ण भट्ट, अनिल बिष्ट, कमलेश थपलियाल, रोहित बिष्ट, डॉ. उत्तम भंडारी, विनोद चमोली, एंजल हेवन स्कूल के प्रबन्धक आरपी भट्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें