ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरपाठकों के लिए पुस्तक मेले में मिलेगी हर प्रकार की पुस्तकें- रावत

पाठकों के लिए पुस्तक मेले में मिलेगी हर प्रकार की पुस्तकें- रावत

शिक्षा के नगरी श्रीनगर में पाठकों के लिए मनचाही पुस्तकें मिल पाये, उस उद्देश्य से सोमवार से श्रीनगर में बद्री-केदार मंदिर समिति की धर्मशाला में पुस्तक मेले का आयोजन...

पाठकों के लिए पुस्तक मेले में मिलेगी हर प्रकार की पुस्तकें- रावत
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरSun, 17 Dec 2017 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्या बुक कलेक्शन नई दिल्ली लगाएगी पुस्तक मेलागढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा की पुस्तकें भी मिलेंगीश्रीनगर। हमारे संवाददाताश्रीनगर गढ़वाल में पाठकों के लिए मनचाही पुस्तकें मिल पाये, उस उद्देश्य से सोमवार से श्रीनगर में बद्री-केदार मंदिर समिति की धर्मशाला में पुस्तक मेले का आयोजन होगा। जिसमें हिंदी साहित्य, विज्ञान, गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में लिखी पुस्तकें, सामान्य ज्ञान एवं विभिन्न विधाओं की पुस्तकें शामिल रहेगी। विद्या बुक कलेक्शन नई दिल्ली के संस्थापक सतीश रावत ने बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में पुस्तक मेले के माध्यम से पाठकों द्वारा उनकी मनपंसद की पुस्तकें पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें पाठकों को 10-20 प्रतिशत की छूट पुस्तक में दी जाती है। अभी तक देहरादून, कोटद्वार में पुस्तक मेले के पश्चात श्रीनगर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 से 26 दिसम्बर तक श्रीनगर बद्री-केदार मंदिर समिति की धर्मशाला में पुस्तक मेला संचालित होगा। इस मौके पर विश्राम गृह के प्रबन्धक संतोष तिवारी, आशीष चमोली, डॉ.हरीश गौड़, सोबन रावत, सुरेश नौटियाल, प्रदीप बहुगुणा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें