ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरभागवत से मिलती है समर्पण की शिक्षा

भागवत से मिलती है समर्पण की शिक्षा

कथावाचक व्यास आचार्य कुशलानंद उनियाल ने यहां आंचल डेयरी के समीप आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कहा कि श्रीमद भागवत कथा हमे अर्पण, तर्पण और समर्पण की भावना सिखाती है। उन्होंने कहा इससे कथा के...

भागवत से मिलती है समर्पण की शिक्षा
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 20 Jan 2020 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर। कथावाचक व्यास आचार्य कुशलानंद उनियाल ने यहां आंचल डेयरी के समीप आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कहा कि भागवत कथा हमें अर्पण, तर्पण और समर्पण की भावना सिखाती है। उन्होंने कहा इससे कथा के श्रवण मात्र से ही मानव का कल्याण हो जाता है। उन्होंने कथा श्रवण में पहुंचे लोगों को अपने बच्चों को भी भगवान की कथा व प्रसंग सुनाने के लिए प्रेरित किया। कहा इससे उनमें उच्च संस्कार पैदा होंगे। मौके पर पूर्णानंद डंगवाल, ब्रदी प्रसाद चमोली, भैरव दत्त डंगवाल, मुरलीधर जोशी, गणेश डंगवाल, विकास, नवीन, प्रदीप, प्रमोद, विमल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें