ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरश्रीनगर में 550 पूर्व सैनिकों और आश्रितों ने उठाया पेंशन अदालत का लाभ

श्रीनगर में 550 पूर्व सैनिकों और आश्रितों ने उठाया पेंशन अदालत का लाभ

प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (पेंशन) इलाहाबाद की पहल एवं लेखा महानियंत्रक के सहयोग से यहां आयोजित दो दिवसीय 160वीं रक्षा पेंशन अदालत का समापन हो गया है। पेंशन अदालत का 550 रक्षा पेंशनरों (पूर्व सैनिकों...

श्रीनगर में 550 पूर्व सैनिकों और आश्रितों ने उठाया पेंशन अदालत का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 19 Sep 2018 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (पेंशन) इलाहाबाद की पहल एवं लेखा महानियंत्रक के सहयोग से यहां आयोजित दो दिवसीय 160वीं रक्षा पेंशन अदालत का समापन हो गया है। पेंशन अदालत का 550 रक्षा पेंशनरों (पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों) ने लाभ उठाया। इस मौके पर दर्ज कुल शिकायतों में से 350 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि ट्रेजरी, बैंक एवं रिकार्ड से संबंधित शिकायतों का निस्तारण जल्द किया जाएगा।

गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में आयोजित पेंशन अदालत में भूतपूर्व रक्षा कर्मियों के पेंशन प्रकरणों से संबंधित समस्याओं का निपटान किया गया। अदालत अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि बुधवार को 176 शिकायतें दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि अधिकतर शिकायतें रक्षा पेंशनरों की ओर से पेंशन कम मिलने से संबंधित रही। इसके अलावा जिनकी ट्रेजरी, बैंक व रिकार्ड से सबंधित समस्याएं थी उनको अग्रसारित कर दिया गया है। उनका समाधान भी जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर पेंशन अदालत का आयोजन किया गया था उसमें सफलता मिली है। इस आयोजन में सहायक लेखा अधिकारी राजीव तिवारी, अंबरीश पांडेय, एचवी वर्मा, सनातन कुमार, ब्रिगेडियर जीवीएस रेड्डी, कमान अधिकारी एके उनियाल, ले.कर्नल धीरज आदि ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें