ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरसोर्स सेग्रीग्रेशन के तहत नगर में निकाली जागरूकता रैली

सोर्स सेग्रीग्रेशन के तहत नगर में निकाली जागरूकता रैली

शहरी विकास सचिव के निर्देश पर श्रीनगर नगरपालिका के साथ ही अन्य विभागों एवं स्कूली बच्चों ने श्रीनगर में सोर्स सेग्रीग्रेशन के तहत जन-जागरूकता रैली निकाली। जिसमें स्कूली बच्चों एवं विभिन्न विभागों के...

सोर्स सेग्रीग्रेशन के तहत नगर में निकाली जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 04 Sep 2019 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शहरी विकास सचिव के निर्देश पर श्रीनगर नगरपालिका के साथ ही अन्य विभागों एवं स्कूली बच्चों ने श्रीनगर में सोर्स सेग्रीग्रेशन के तहत जन-जागरूकता रैली निकाली। जिसमें स्कूली बच्चों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग कर लोगों को सोर्स सेग्रीग्रेशन के तहत जैविक कूड़े का विकेन्द्रित कम्पोस्टिंग तथा प्लास्टिक कैरी बैग, डिस्पोजेबल सामाग्री मुक्त नगर बनाने के लिए संबंधित विषयों की जानकारी दी। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने में लोगों को आगे आने का आह्वान किया गया। इस मौके पर संस्कृत विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ ही तहसीलदार सुनील राज, पालिका ईओ एसपी गुप्ता, सफाई निरीक्षक शशि पंवार, एमएस संयुक्त अस्पताल डॉ. एसएस चौहान, आचार्य एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुनील फोंदणी मेडिकल कॉलेज से विकेश कपरूवाण आदि मौजूद थे। सफाई निरीक्षक शशि पंवार ने उक्त कार्यक्रम 14 सितम्बर तक चलाया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें