ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरस्काउट संगठन से जुड़कर मिलता सम्मान

स्काउट संगठन से जुड़कर मिलता सम्मान

केन्द्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर में विश्व विचार दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड अभियान के संस्थापक लार्ड बेडन पावेल को याद किया गया। इस मौके पर स्काउट मास्टर रवीश काला ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन में...

स्काउट संगठन से जुड़कर मिलता सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरThu, 22 Feb 2018 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर में विश्व विचार दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड अभियान के संस्थापक लार्ड बेडन पावेल को याद किया गया। इस मौके पर स्काउट मास्टर रवीश काला ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन में सम्मिलित होना एक गौरव की बात है और यदि आप इस अभियान से जुड़कर सम्मानित होते हैं तो वह स्काउट के लिए ही नहीं वरन समस्त स्काउट गाइड संगठन के लिए सम्मान का विषय है। इस मौके पर 16 स्काउट द्वारा विभिन्न स्थानों में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने में चिकित्सा विभाग का सहयोग किया गया, उन्हें एमएस संयुक्त अस्पताल द्वारा सामाजिक कार्य का प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर आपदा प्रबन्धन की भी जानकारी दी गई। जबकि स्वच्छ भारत एवं नशे के दुष्प्रभाव पर केन्द्रीत नाटक का भी मंचन किया। प्राचार्य जेपी डोभाल द्वारा कार्यक्रम की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें