ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरएसोसिएशन ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

एसोसिएशन ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंपलाइज एसोसिएशन श्रीनगर शाखा ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी को एससीएसटी एक्त में गिरफ्तार किए जाने को लेकर बनाए जा रहे दबाव पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने...

एसोसिएशन ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरFri, 12 Jun 2020 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंपलाइज एसोसिएशन श्रीनगर शाखा ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी को एससीएसटी ऐक्ट में गिरफ्तार किए जाने को लेकर बनाए जा रहे दबाव पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने कहा है कि यदि सरकार ने दबाव में यह कार्यवाही की तो पूरे प्रदेश में इसका विरोध कर कार्यालयों में काम ठप कर दिया जाएगा। यहां जारी संयुक्त बयान में एसोसिएशन की श्रीनगर शाखा के संरक्षक शिव सिंह नेगी, देवानंद बहुगुणा मुख्य अध्यक्ष जसपाल सिंह गुसांई, मुख्य संयोजक महेश गिरि, महामंत्री मनोज भंडारी, मीडिया प्रभारी श्रीकृष्ण उनियाल, उपाध्यक्ष पूजा नेगी, विवेक पुरोहित, संयुक्त मंत्री सौरभ नौटियाल, संयोजक राकेश रावत, राकेश सेमवाल, संतोष पोखरियाल, शंकर कैन्थुला, एसपी नौटियाल, आलोक उनियाल, शशि भूषण उनियाल ने कहा कि दबाव में की जाने वाली कार्यवाही के बाद यदि जनरल ओबीसी कर्मी सड़कों पर उतरते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें