ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगररेलवे प्रभावित मांग पर अमल नहीं होने से गुस्से में

रेलवे प्रभावित मांग पर अमल नहीं होने से गुस्से में

नैथाणा व रानीहाट के रेलवे परियोजना प्रभावितों की स्थायी रोजगार देने व रेलवे स्टेशन का नाम नैथाणा-रानीहाट रखे जाने की मांग पर अमल न होने पर प्रभावितों ने गहरा आक्रोश व्यक्त...

रेलवे प्रभावित मांग पर अमल नहीं होने से गुस्से में
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 01 Sep 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नैथाणा व रानीहाट के रेलवे परियोजना प्रभावितों की स्थायी रोजगार देने व रेलवे स्टेशन का नाम नैथाणा-रानीहाट रखे जाने की मांग पर अमल न होने पर प्रभावितों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। प्रभावित इन मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रभावितों का कहना है कि शासन-प्रशासन व रेल विकास निगम प्रभावितों के हक-हकूकों के साथ कुठाराघात कर रहा है। मंगलवार को धरना प्रदर्शन के दौरान ऊषा नेगी, सौरभ रूडोला, प्रदीप राणा, लक्ष्मी देवी, ऊषा देवी व सुमन देवी आदि ने कहा कि उन्होंने अपनी सारी जमीन रेलवे परियोजना निर्माण के लिए दे दी है। अब उनके सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा रेलवे उन्हें स्थायी रोजगार दे। साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन रानीहाट में बनाया जा रहा है। जबकि स्टेशन का नाम श्रीनगर स्टेशन रखा गया है। उन्होंने इसका नाम नैथाणा-रानीहाट किए जाने की मांग भी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें