ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरदेवलगढ़ वैशाखी मेले को प्रशासन से मांगा सहयोग

देवलगढ़ वैशाखी मेले को प्रशासन से मांगा सहयोग

गौर देवी मंदिर समिति देवलगढ़ ने देवलगढ़ में बैशाखी में लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन से सहयोग मांगा है। इस बारे में समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम श्रीनगर से मुलाकात की। समिति ने एसडीएम से मेले...

देवलगढ़ वैशाखी मेले को प्रशासन से मांगा सहयोग
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरThu, 05 Apr 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गौर देवी मंदिर समिति देवलगढ़ ने देवलगढ़ में बैशाखी में लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन से सहयोग मांगा है। इस बारे में समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम श्रीनगर से मुलाकात की। समिति ने एसडीएम से मेले में कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, दुपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बनाने तथा पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था करने के लिए जल संस्थान को निर्देशित किए जाने की मांग की। जिससे मेले में शांति व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाएं लोगों को मिल सकें। मेला समिति ने इस बार यह भी निर्णय लिया है कि मेले के पुराने स्वरूप को पुन: लौटाने के लिए आठ अप्रैल को चलणस्यूं व कटलस्यूं पट्टी में जनजागरण एवं प्रचार-प्रसार यात्रा निकाली जाएगी। लोगों से यह भी अनुरोध किया जाएगा कि पुराने खंडहर पड़ चुके घरों का जीर्णोंद्धार करें। एसडीएम से मिलने वालों में समिति के महासचिव एससी बहुगुणा, देवी प्रसाद काला, देवेंद्र प्रसाद, जितेंद्र सिंह रावत, कुलदीप सिंह, कुंजिका प्रसाद उनियाल, मुकेश भट्ट, विमल काला, मनीष कपरवाण आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें