ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरएबीवीपी ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति से वार्ता की

एबीवीपी ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति से वार्ता की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिड़ला परिसर से जुड़ी छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति से वार्ता की। जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एमबीए विभाग द्वारा छात्रों से 2150 रूपये ली जा रही...

एबीवीपी ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति से वार्ता की
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 27 Mar 2019 04:17 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिड़ला परिसर से जुड़ी छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति से वार्ता की। जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एमबीए विभाग द्वारा छात्रों से 2150 रूपये ली जा रही परीक्षा फीस 850 रूपये किये जाने की मांग की। कहा कि अधिक परीक्षा फीस होने के कारण छात्रों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। एबीवीपी कार्यकताओं ने कहा कि विवि कुलपति से एमबीए में परीक्षा फीस कम करने का आश्वासन दिया। जबकि उक्त मांग पर जल्द आदेश में भी जारी कर दिये जाएंगे। एबीवीपी नेता संदीप राणा के नेतृत्व में कुलपति से मिले कार्यकर्ताओं ने विवि में स्वच्छता अभियान को देखते हुए विवि के समस्त विभागों में कूड़ेदान लगाने तथा बैठने के लिए बैंच लगाये जाने की मांग की। जबकि बीएससी की लैबों की स्थिति में सुधार किये जाने की मांग की। एबीवीपी नेता संदीप राणा ने कुलपति से छात्रवृत्ति जल्द दिये जाने की मांग की। जबकि कम्प्यूटर साइंस की क्लासेस में सभी कम्प्यूटर खराब है या तो उनकी मरम्मत की जाए या तो नए कम्प्यूटर लगवाए जाए। जिससे छात्रों को दिक्कतें न हो। वार्ता में नितिन झिक्वाण, ऋषभ रावत,सौरभ नौटियाल, मनीष डालिया,जशवंत राणा,अमन पन्त,राहुल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें