ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरएबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई ने लद्दाख में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीन के झंडे को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी...

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरThu, 18 Jun 2020 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई ने लद्दाख में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीन के झंडे को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन की यह हरकत बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने लोगों से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की।एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री ऋतांशु कंडारी ने कहा कि यह लड़ाई सरकार व चाइना की नहीं बल्कि भारत की अखंडता एवं संप्रभुता की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दौर में राजनीति को छोड़ सेनो के सम्मान में एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने वामपंथ व कांग्रेस पर सेना के पराक्रम को कम करने का आरोप लगाया। कहा इस विषय पर की जा रही राजनीति निदंनीय है। कहा इस समय देश के प्रत्येक व्यक्ति को चीना सामान का बहिष्कार करने की आवश्यकता है। जिससे चीन पर एक तरह का दबाव पड़ेगा। उन्होंने भारत सरकार से चीन को करारा जवाब देने की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में केंद्रीय विवि प्रमुख संदीप राणा, नगर अध्यक्ष नीरज ध्यानी, गौरव नेगी, अमन पंत, आदित्य, अमन कंडारी, रमेश गड़िया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें