ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरसाफ्टवेयर ब्लाक होने से नहीं बन पा रहे आधार

साफ्टवेयर ब्लाक होने से नहीं बन पा रहे आधार

श्रीनगर स्थित पोस्ट आफिस में विगत दो दिनों से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे है, जिस वजह से दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को खासी दिक्कतें उठानी पड रही है। आधार कार्ड न बनने के पीछे पोस्ट ऑफिस का...

साफ्टवेयर ब्लाक होने से नहीं बन पा रहे आधार
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 30 Sep 2019 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर स्थित पोस्ट आफिस में विगत दो दिनों से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जिस वजह से दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को खासी दिक्कतें उठानी पड रही है। आधार कार्ड न बनने के पीछे पोस्ट ऑफिस का साफ्टवेयर ब्लाक होना बताया जा रहा है। जो दिल्ली से ठीक होना है। इस संदर्भ में पोस्ट आफिस ने रिपोर्ट भेज दी है। दिल्ली से साफ्टवेयर ठीक होने के बाद आधार कार्ड बनने शुरु हो जाएंगे। इसलिए पोस्ट आफिस में आने वाले लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए समय दिया जा रहा है।श्रीनगर के मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनाने का साफ्टवेयर विगत दो दिनों से ब्लाक हो गया है, जिस कारण दूर-दराज से आधार कार्ड बनाने के लिए आ रहे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं के आधार न बनने से दिक्कतें उठानी पड़ रही है। लोगों ने डाकघर प्रशासन से जल्द सेवा को बहाल करने की मांग की है। कहा कि आधार कार्ड न बनने के कारण लोगों को बार-बार पोस्ट आफिस के चक्कर काटने पड़ रहे है। साथ ही लोगों ने आधार कार्ड बनाने के लिए समय न दिये जाने की मांग की है। स्थानीय निवासी धनवीर बिष्ट, राजीव विश्नोई, आनंद भंडारी, दिनेश असवाल, नीटू मिश्रा, अरूणा राणा ने पोस्ट आफिस से जल्द साफ्टवेयर को बहाल करते हुए आधार कार्ड सेवा को जल्द शुरु करने की मांग की है। कहा कि आधार न बनने के कारण लोगों के कई काम बाधित हो रहे है। इधर पोस्ट आफिस में आधार का काम देख रहे उमेश गौड़ ने बताया कि साफ्टवेयर ब्लाक हो गया है, जिस कारण आधार बनने बंद हो गये है। कहा कि इस संदर्भ में हेड आफिस को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही सेवा बहाल की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें