ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरप्रशासनिक भवन बंद कराने गए छात्रों की पुलिस से तीखी नोक-झोंक

प्रशासनिक भवन बंद कराने गए छात्रों की पुलिस से तीखी नोक-झोंक

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्रों ने संयुक्त छात्र परिषद के आह्वान पर आउटसोर्स कर्मियों की बहाली एवम अन्य मांगों को लेकर बिड़ला एवं चौरास परिसर को दूसरे दिन भी बंद...

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्रों ने संयुक्त छात्र परिषद के आह्वान पर आउटसोर्स कर्मियों की बहाली एवम अन्य मांगों को लेकर बिड़ला एवं चौरास परिसर को दूसरे दिन भी बंद...
1/ 2हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्रों ने संयुक्त छात्र परिषद के आह्वान पर आउटसोर्स कर्मियों की बहाली एवम अन्य मांगों को लेकर बिड़ला एवं चौरास परिसर को दूसरे दिन भी बंद...
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्रों ने संयुक्त छात्र परिषद के आह्वान पर आउटसोर्स कर्मियों की बहाली एवम अन्य मांगों को लेकर बिड़ला एवं चौरास परिसर को दूसरे दिन भी बंद...
2/ 2हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्रों ने संयुक्त छात्र परिषद के आह्वान पर आउटसोर्स कर्मियों की बहाली एवम अन्य मांगों को लेकर बिड़ला एवं चौरास परिसर को दूसरे दिन भी बंद...
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 30 Apr 2019 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्रों ने संयुक्त छात्र परिषद के आह्वान पर आउटसोर्स कर्मियों की बहाली एवं अन्य मांगों को लेकर बिड़ला एवं चौरास परिसर को दूसरे दिन भी बंद कराया। परिसर बंद कराने के बाद प्रशासनिक भवन बंद कराने के लिए पहुंचे छात्रों को पुलिस द्वारा रोके जाने पर छात्रों व पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के विरोध में आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक भवन के गेट पर जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को विवि के बिड़ला, चौरास परिसर सहित प्रशासनिक भवन में बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे छात्रों व विवि से हटाए गए आउटसोर्स सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों ने प्रशासनिक भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने कहा कि विवि जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं करता है तब तक आंदोलन शांत नहीं होगा। कहा पुलिस का खौफ दिखाकर छात्रों को विवि प्रशासन आंदोलन को तोड़ने की साजिश कर रहा है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित उछोली, सचिव रामप्रकाश रैम्स, सह सचिव पूजा भंडारी, सुधीर जोशी, दीपक सजवाण, दिव्यांशु बहुगुणा, पुष्पेंद्र पंवार, अमित प्रदाली, संदीप राणा, मंजीत रावत, ऋतांशु कंडारी, देवकांत देवराड़ी, शैलेष मलासी, दीपक उनियाल, मनीष डालिया, शिवानी धनाई, प्रदीप पंवार, रेशमा, प्रवीण भंडारी, भारती जोशी, नितिन मलेठा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें