ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगररसोई गैस एवं बिजली बिलों में 80 प्रतिशत छूट मिले

रसोई गैस एवं बिजली बिलों में 80 प्रतिशत छूट मिले

प्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह चौधरी जंगली के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान शिष्टमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर वन बाहुल्य राज्य उत्तराखंड को वन वासी...

रसोई गैस एवं बिजली बिलों में 80 प्रतिशत छूट मिले
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 14 Aug 2019 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह चौधरी जंगली के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान शिष्टमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर वन बाहुल्य राज्य उत्तराखंड को वन वासी का दर्जा एवं सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग रखी। साथ ही शिष्टमंडल ने कहा कि वनों की रक्षा एवं संरक्षण के बदले यहां के लोगों को रॉयल्टी के रूप में रसोई गैस एवं बिजली के बिलों में 80 प्रतिशत छूट प्रदान की जाए। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि पहाडों में पलायन को रोकने के लिए आवश्यक है कि हिमालयवासियों को ग्रीन बोनस का लाभ मिले। शिष्टमंडल ने राज्यपाल को हिमालय में आशा की किरणें पुस्तक के साथ ही जंगली द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी सौंपी। शिष्टमंडल में शामिल गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी, गढ़वाल विवि के मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. विद्या सिंह चौहान, पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डा. अरविंद दरमोड़ा ने कहा कि राज्यपाल ने श्रीनगर में गंगा आरती एवं गोशाला के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें