Notification Icon

शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया एकत्रित

रोटरी क्लब श्रीनगर ने रविवार को अदिति स्मृति न्यास में बेस चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त दान शिविर आयोजित किया। शिविर में 51 यूनिट रक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 4 Aug 2024 11:00 AM
share Share

रोटरी क्लब श्रीनगर ने रविवार को अदिति स्मृति न्यास में बेस चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित कर श्रीकोट बेस चिकित्सालय के ब्लड बैंक को दिया गया। कार्यक्रम में बेस हॉस्पिटल श्रीकोट के ब्लड बैंक प्रमुख डा. सतीश, वरिष्ट पत्रकार गंगा असनोड़ा थपलियाल, कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय काला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए रोटरी क्लब की ओर से समाज हित के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मौके पर उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने की अपील की। शिविर में शैलेंद्र रावत, गिरीश पैन्यूली, लखपत भंडारी, वासुदेव कंडारी, दिनेश असवाल, कुशलनाथ, जितेंद्र धिरवांण, डा. सुधीर जोशी के साथ ही रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद जोशी, सचिव अनिल ढौंडियाल, कोषाध्यक्ष डा. हरीश भट्ट, एसपी घिल्डियाल,नरेश नौटियाल, अनूप घिल्डियाल, बृजेश भट्ट, मोनिका गुप्ता, उषा चौधरी, ओमप्रकाश गोदियाल, आसिफ, वरुण कपूर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें