30 प्रतिशत ट्यूशन फीस में कटौती
एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कहा कि होली एंजिल स्कूल के प्रबन्धक ने भी लॉकडाउन एवं विद्यालय बंद अवधि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए 30 प्रतिशत शिक्षण शुल्क में छूट...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरTue, 26 May 2020 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें
एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कहा कि होली एंजिल स्कूल के प्रबन्धक ने भी लॉकडाउन एवं विद्यालय बंद अवधि में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए शिक्षण शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। कहा कि उक्त मुहिम में अभी तक दर्जनों स्कूल जुड़ चुके हैं। कहा कि वे अभिभावक जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है वे सरकार के शासनदेशों के अनुसार शिक्षण शुल्क प्रतिमाह जमा कराये। जोशी ने स्कूलों द्वारा लिये गये इस निर्णय का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया है।
