ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरकैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू में 192 छात्र हुए शामिल

कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू में 192 छात्र हुए शामिल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेवा विभाग की ओर से एमए एवं एमएससी अंतिम वर्ष के...

कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू में 192 छात्र हुए शामिल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरMon, 13 Mar 2023 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के करियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेवा विभाग की ओर से एमए एवं एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। प्रथम चरण के प्लेसमेंट में विभिन्न्न पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया में 192 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

रविवार को विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित एसीएल सभागार में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से छात्र छात्राओं की प्री-प्लेसमेंट टॉक एवं लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गई। लिखित परीक्षा के अधार पर अंतिम रूप से चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के करियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेवा विभाग के निदेशक प्रो. एसके गुप्ता, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के एम मुजफर, संजीव शर्मा, सुरेंद्र रावत, डॉ. प्रदीप अंथ्वाल, गणेश बलूनी व अंकिता कंडारी ने छात्र छात्राओं को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के क्रिया कलापों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के करियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेवा विभाग के कार्यालय सहायक संतोष घिल्डियाल, प्रदीप बिष्ट, राजेंद्र सिंह क्षेत्री तथा सरोज कुमार आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें