...तो क्या हल्द्वानी में मां के गर्भ में भी बेटियां सुरक्षित नहीं, डराने वाले हैं आंकड़े
- सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें कमिश्नर रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला अधिकारियों को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए होम गार्ड या पीआरडी जवानों की तैनात करने के निर्देश दिए।
नैनीताल जिले के आठ विकासखंडों में हल्द्वानी ऐसा ब्लॉक है, जहां 2023-24 में सबसे कम बेटियां पैदा हुई हैं। यह खुलासा बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में हुआ।
समीक्षा के दौरान नैनीताल जिले के आठ विकासखंडों में हल्द्वानी ब्लॉक का लिंगानुपात 1000 के सापेक्ष केवल 886 यानि सबसे कम पाया गया। कमिश्नर रावत ने सीएमओ नैनीताल डॉ. एचसी पंत को निर्देश दिए कि जिले के सभी निजी चिकित्सालयों की अल्ट्रासाउन्ड मशीनों की चेकिंग की जाए।
कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई अनधिकृत कार्य का दोषी पाया जाए तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाए। बैठक में कुमाऊं मंडल के निदेशक स्वास्थ्य डॉ. नर सिंह गुंज्याल, सीएमओ डॉ. एचसी पंत, सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. एमसी तिवारी, डॉ. हरेंद्र, संयुक्त निदेशक अर्थ संख्या राजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें कमिश्नर रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला अधिकारियों को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए होम गार्ड या पीआरडी जवानों की तैनात करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल में तैनात किए गए गार्डों की सख्ती के साथ मॉनिटरिंग की जाए। मानसिक समस्या होने पर टोल फ्री नंबर पर करें फोन कमिश्नर रावत ने लोगों से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्या, परामर्श और जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18008914416 पर संपर्क करने को कहा।
कमिश्नर ने कहा कि इस नंबर पर संपर्क करने पर उक्त व्याधि से बचाव के संबंध में उचित परामर्श मिल सकेगा।
यह है जिले के आठ ब्लॉक में लिंगानुपात
हल्द्वानी - 886
बेतालघाट - 967
बैलपड़ाव - 979
भीमताल - 981
ओखलकांडा - 1000
रामगढ़ - 1000
धारी - 1137
कोटाबाग - 1471
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।