शांतिपुरी के ग्राम ग्राम जवाहरनगर में गांव को लॉक करने में जुटे युवाओं ने तीन स्मैक नशेड़ियों को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
बुधवार को कोरोना लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर जवाहरनगर के युवा गोलगेट के समीप गांव को लॉक करने में जुटे थे। तभी वहां मौजूद कुछ युवाओं ने देखा जवाहरनगर नगला निवासी एक युवक पंतनगर के निवासी दो युवकों को पुड़िया में कुछ दे रहा है। शक होने पर युवाओं ने तीनों युवकों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनमें से एक युवक के पास से स्मैक की पुड़िया बरामद की गयी। जिसके बाद तीनों संदिग्ध युवकों को पंतनगर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल अशोक कुमार ने कहा पकड़े गये तीनों युवक पंतनगर निवासी अंकित, नूरदन और जवाहरनगर गोलगेट निवासी अमित स्मैक के नशेड़ी हैं। जिन्हें कड़ी हिदायत के बाद देर शाम को चालान काट कर छोड़ा दिया है।