परिजनों की डांट से नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
परिजनों से नाराज होकर 22 वर्षीय देव मित्र ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देव की बाइक मांगने पर भाई ने इंकार कर दिया था,...

परिजनों से नाराज होकर युवक घर के कमरे में फंदे से लटक गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। टैगोर नगर निवासी 22 वर्षीय देव मित्र मजदूरी करता था। रविवार रात को काम से वापस घर लौटने के बाद उसने अपने बड़े भाई से उसकी बाइक मांगी। भाई ने बाइक देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर बड़े भाई को खरी खोटी सुनाने के बाद देव अपने कमरे में चला गया। कुछ समय बाद परिजन उसे बुलाने कमरे में गए तो वहां देव को चादर के सहारे छत के कुंडे में फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। आनन फानन में परिजन उसे सितारगंज के उपजिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण साफ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।