मशीन चुरा रहे युवक को पकड़ा
किच्छा में दुकान स्वामी की गैर मौजूदगी में एक युवक ने दुकान से पत्थर काटने वाली मशीन चुरा ली। दुकान स्वामी के अचानक पहुंचने पर युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज...
किच्छा। दुकान स्वामी की गैर मौजूदगी में युवक ने दुकान से पत्थर काटने वाली मशीन चुरा ली। दुकान स्वामी अचानक दुकान पर पहुंच गया और आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मनीष चोपड़ा निवासी चोपड़ा मार्केट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार उसकी गैरमौजूगी में एक युवक ने दुकान का शटर खोलकर पत्थर काटने वाली मशीन चुरा ली। अचानक वह दुकान पर आ गया तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। उनके शोर मचाने पर वहां पड़ोस के दुकानदार आ गए और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम हासिम उर्फ आसिफ पुत्र हबीब रहमान निवासी सिरौलीकलां थाना पुलभट्टा बताया। मनीष ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।