शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोपी गिरफ्तार
दूसरे धर्म के युवक पर शादी का झांसा देकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप है। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं म

रुद्रपुर, संवाददाता। शादी का झांसा देकर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मूल रूप से बहेड़ी निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह रुद्रपुर में रहती है। करीब चार साल पहले बहेड़ी के एक हॉस्पिटल में काम के दौरान उसकी मुलाकात किच्छा निवासी कासिम पुत्र नन्हू से हुई। आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और कहा कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
कुछ समय बाद कासिम ने युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती ने विरोध करते हुए उससे बातचीत बंद कर दी और नौकरी छोड़कर रुद्रपुर आ गई। यहां भी युवक उसे परेशान करता रहा। फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा। 23 अगस्त को जब युवती नौकरी की तलाश में टुक-टुक से एक हॉस्पिटल जा रही थी, तभी कासिम ने उसे जबरन रास्ते में रोक लिया। वह उसे बाइक पर बैठाने लगा और विरोध पर मारपीट की। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




