ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरओपन माइक कार्यक्रम में युवा कवियों ने बटोरी ताली

ओपन माइक कार्यक्रम में युवा कवियों ने बटोरी ताली

किच्छा। हमारे संवाददाताहमारे संवाददाता ओपन माइक कार्यक्रम में स्थानीय एवं विभिन्न स्थानों से आये युवा कवियों व शायरों ने अपनी अपनी रचना सुना कर श्रोताओं की जमकर ताली बटोरी। मुख्य अतिथि समाज सेवी शिव...

ओपन माइक कार्यक्रम में युवा कवियों ने बटोरी ताली
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 15 Jan 2019 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

ओपन माइक कार्यक्रम में स्थानीय एवं विभिन्न स्थानों से आये युवा कवियों और शायरों ने अपनी अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि समाज सेवी शिव कुमार मित्तल ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। योर कोट संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राधिका राठौर, शारीक अली, शिवांग, राहुल अवस्थी, क्षितिज गंगवार, फिरदोस सलमानी, आस्था बिष्ट, रश्मि आर्या, अन्जार मलिक, युगल पाठक, निहाल तिवारी, विधि अरोरा, हर्षित सक्सेना, धीरज बैरागी, नदीम आलम, शोएब, आमिर, पवन सिंह, शाजेब रजा, भानु चुघ, आवेश अंसारी, अक्षांशु, तहसीन, मोईन हैदर, रुद्राक्ष दीक्षित, मनीष सिडाना, अदीबा हबीब, अंकुर अग्रवाल ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक शिवम शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था युवाओं में साहित्य को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम का संचालन बरेली के कवि आदेश कुमार राय व किच्छा निवासी जावेद मलिक ने किया। कार्यक्रम में गुलशन सिंधी, राज सक्सेना, वेद प्रकाश यादव, मनोज जोशी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें