ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरडायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर कार्याशाला

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर कार्याशाला

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित कर एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यशाला में सीएमएस डॉ. सुनीता रतूड़ी ने...

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर कार्याशाला
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 09 Jun 2017 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित कर एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यशाला में सीएमएस डॉ. सुनीता रतूड़ी ने बताया कि 12 से 17 जून तक डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गावों में अपने-अपने क्षेत्रों में प्रधानों, बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य के साथ स्वच्छता को लेकर गोष्ठी आयोजित कर जागरुकता लाने की बात कही। रतूड़ी ने एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गांव-गांव जाकर 2 माह से 5 वर्ष तक बच्चों को ओआरएस और जिंक की गोली वितरण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि डायरिया रोग से ग्रसित पीड़ित अक्षम परिवारों को सरकारी अस्पतालों तक पहुंचाएं और उनकी हर सम्भव मदद करें। उन्होंने कहा कि सफाई के प्रति जागरूक रहकर डायरिया को नियंत्रित किया जा सकता है। इस मौके पर मनोज, एससी यादव, राकेश कुमार, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें