Women in Kichha Demand Action to Free Government Water Tap from Illegal Occupation महिलाओं ने सरकारी नल पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsWomen in Kichha Demand Action to Free Government Water Tap from Illegal Occupation

महिलाओं ने सरकारी नल पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार

वार्ड 1 की महिलाओं ने एसडीएम से वार्ड के सरकारी नल को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। एसडीएम ने उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मंगलवार को तहसील म

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 20 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने सरकारी नल पर अवैध कब्जा हटाने की लगाई गुहार

किच्छा, संवाददाता। वार्ड-1 की महिलाओं ने एसडीएम से वार्ड के सरकारी नल को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने जनता की समस्याएं सुनी। यहां लगभग 10 समस्याएं आईं। जिसमें वार्ड एक की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में एक व्यक्ति ने सरकारी नल पर अपनी मोटर लगा कर कब्जा कर लिया है। वह व्यक्ति किसी अन्य को नल से पानी नहीं भरने देता है। जिसके कारण वार्ड वासी परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम से सरकारी नल से अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की। इसके अलावा ओमकार निवासी ग्राम बरा ने खेत की पैमाइस, अयूब अहमद निवासी ग्राम नौंगवा ने बरसाती नाला खुलवाने, रियासत खान निवासी अलीनगर फिरोजपुर ने भूमि की पैमाइश कराने, सर्वजीत सिंह निवासी रुद्रपुर सानी ने गूल खुलवाने, हरीश चंद्र निवासी चुकटी देवरिया ने चकरोड़ खुलवाने के लिए अनुरोध किया।

एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने समस्याओं के शीध्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। यहां तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश बिष्ट, पिंटू कुमार, तनुजा बोरा, सौम्या, मंडी पर्यवेक्षक संजय कुमार सिंह, उद्यान पर्यवेक्षक मनप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।