Woman Mugged in Broad Daylight by Thieves with Knife in Rudrapur महिला से जेवरात लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsWoman Mugged in Broad Daylight by Thieves with Knife in Rudrapur

महिला से जेवरात लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर में 12 दिसंबर को तीन बदमाशों ने एक महिला के गहने चाकू की नोक पर लूट लिए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला कोचिंग क्लास से लौट रही थी, तभी बदमाशों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 27 Dec 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on
महिला से जेवरात लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, संवाददाता। तीन बदमाश 12 दिसंबर को दिनदहाड़े चाकू की नोक पर एक महिला के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुभाष नगर डिबडिबा यूपी निवासी पिंकी रानी पत्नी मनेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रुद्रपुर बालाजी द्वार के पास एक कोचिंग में बैंकिंग की तैयारी के लिए जाती है। 12 दिसंबर की दोपहर वह कोचिंग क्लास कर वापस अपने घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में रोडवेज स्टेशन रुद्रपुर के पास एक युवक उनसे सरकारी अस्पताल जाने का पता पूछकर चला गया। इस बीच एक युवक और आया और उसके साथ-साथ चलने लगा। आरोप है कि सब्जी मंडी के पास उसके दो और साथी आए और चाकू दिखाकर धमकाते हुए उसके गले में पहना सोने का मंगल सूत्र और कान के टॉप्स उतरवाकर चले गए। कोतवाली के एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।