ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसीएचसी में चिकित्सकों की मांग को लेकर आज रहेगा बाजार बंद

सीएचसी में चिकित्सकों की मांग को लेकर आज रहेगा बाजार बंद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल ने बुधवार को आधे दिन के लिए बाजार बंद की घोषणा की है। इससे पूर्व चिकित्सकों की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव के...

सीएचसी में चिकित्सकों की मांग को लेकर आज रहेगा बाजार बंद
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 02 Aug 2017 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की मांग को लेकर नगर व्यापार मंडल ने बुधवार को आधे दिन के लिए बाजार बंद की घोषणा की है। इससे पूर्व चिकित्सकों की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में पिछली 21 तारीख से इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगातार धरना एवं आमरण अनशन चल रहा है। मंगलवार को विधायक राजेश शुक्ला का कांग्रेस विरोधी बयान आने पर वहां अनशनरत लोगों में उबाल आ गया था। बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर विधायक शुक्ला को निशाने पर लिया। सीपीआई के पूर्व जिलाध्यक्ष कामरेड अवतार सिंह गिल ने कहा कि विधायक का यह कहना गलत है कि पनेरू ने उन्हें जबरन धरने पर बैठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और हमारी पार्टी में वैचारिक मतभेद है, लेकिन चिकित्सकों से जुड़ा जनहित का मुद्दा है इसलिए उन्होंने कांग्रेस के साथ मंच को सांझा किया। पनेरू ने कहा कि विधायक ने जिन चिकित्सकों के आने की घोषणा की थी, वह अभी तक क्यों नही आए। विधायक से जनता जवाब मांग रही है। निर्णय लिया कि विधायक की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए गुरुवार को आधे दिन तक बाजार बंद कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें