ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरयूएसनगर के 54 सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद शून्य

यूएसनगर के 54 सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद शून्य

ऊधमसिंह नगर के 85 सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर अब तक 72503.50 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह खरीद जनपद के 990 किसानों से की गई है, जबकि 54 क्रय केंद्रों पर किसानों के नहीं पहुंचने से अब तक खाता...

यूएसनगर के 54 सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं की खरीद शून्य
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 25 Apr 2020 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊधमसिंह नगर के 85 सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर अब तक 72503.50 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह खरीद जनपद के 990 किसानों से की गई है, जबकि 54 क्रय केंद्रों पर किसानों के नहीं पहुंचने से अब तक वहां खाता तक नहीं खुला है। कारण कई जगह पर किसानों को बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर या इससे अधिक का भाव मिलना बताया जा रहा है।यहां बता दें कि जनपद में सरकारी क्रय केंद्रों की कुल संख्या 139 है। इसमें सहकारिता विभाग के 94 क्रय केंद्रों में से 46 क्रय केंद्रों में 33683.50 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। यह खरीद 494 किसानों से की गई है, जबकि सहकारिता के 48 क्रय केंद्रों में कोई खरीद नहीं हुई है। इसी तरह यूसीएफ के 22 क्रय केंद्रों में से 20 में 18066 कुंतल की खरीद हुई है। यह ख़रीद 229 किसानों से की गई है, जबकि दो क्रय केंद्रों में कोई खरीद नहीं हुई है।नैफेड के 14 क्रय केंद्रों में से 12 क्रय केंद्रों पर 9463.50 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। यह खरीद 126 किसानों से की गई है, जबकि दो क्रय केंद्रों पर कोई खरीद नहीं हुई है। इसी तरह आरएफसी के 9 क्रय केंद्रों में से 7 क्रय केंद्रों में 11290.50 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। यह खरीद 149 किसानों से की गई है, जबकि दो क्रय केंद्रों पर खरीद शून्य रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें