ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसितारगंज के क्रय केंद्रों में बारदाना नहीं पहुंचने से तौल बंद

सितारगंज के क्रय केंद्रों में बारदाना नहीं पहुंचने से तौल बंद

सितारगंज के क्रय केन्द्र दूसरे दिन भी सूने पड़े हैं। सरकारी कांटों में आरएफसी की ओर से अभी तक वारदाना नहीं पहुंचाया है। इससे तौल बंद है। मण्डी समिति में एसएमआई क्रय केन्द्र में वारदाना है लेकिन यहां...

सितारगंज के क्रय केंद्रों में बारदाना नहीं पहुंचने से तौल बंद
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 16 Apr 2020 04:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सितारगंज के क्रय केंद्र दूसरे दिन भी सूने पड़े हैं। सरकारी कांटों में आरएफसी की ओर से अब तक बारदाना नहीं पहुंचाया है। इससे तौल बंद है। मण्डी समिति में एसएमआई क्रय केंद्र में बारदाना है, लेकिन यहां अभी तौल शुरू नहीं हुई है।

सरकार की ओर से 15 अप्रैल से गेहूं तौल शुरू करने का दावा किया गया था। पिछले वर्षों में कांटे 1 अप्रैल को शुरू होते थे। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के कारण कांटे लगने में देरी हुई। लेकिन समय पर आरएफसी ने बारदाना क्रय केंद्रों को आपूर्ति नहीं की। इससे गेहूं तौल शुरू नहीं हो पायी। जिस कारण छोटे किसान औने-पौने दामों पर गेहूं बेच रहे हैं। इधर, एडीओ गौरव शर्मा ने कहा बारदाने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। शीघ्र ही केंद्रों में बारदाना पहुंच जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें