तिरंगों पर सपूतों की विजय गाथा लिखी होगी....
रुद्रपुर में राष्ट्रीय चेतना मंच द्वारा राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवियों ने हास्य-व्यंग्य और वीर रस की रचनाओं से दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का...
रुद्रपुर, संवाददाता। अमर शहीदों व महापुरुषों की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय चेतना मंच की ओर से जनता इंटर कॉलेज में विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे कवियों ने कविताओं और हास्य-व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, डीपी यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, तजिन्दर विर्क, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्यक्ष संजय ठुकराल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत हनुमान चालीसा के साथ हुई। दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर मरचूला बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। कवि सम्मेलन की शुरुआत लखनऊ से पहुंचीं वीरांगना कवियत्री कविता तिवारी ने सरस्वती वंदना से की। दिल्ली से आए कवि पद्श्री सुरेन्द्र शर्मा ने हास्य व्यंग्य की रचनाओं से श्रोताओं को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने मंदिर या मस्जिद की या किसी इमारत की, माटी तो उसमें लगी है भारत की, रचना पेश की। लखनऊ की कविता तिवारी ने वीर रस की कविता-धरा की लाज वीरों के पराक्रम पर टिकी होगी, नजर भरकर जरा देखो तिरंगों पर सपूतों की विजय गाथा लिखी होगी, की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। जबलपुर मध्य प्रदेश से आए कवि सुदीप भोला ने राजनैतिक हालातों पर तंज कसते हुए कहा-राहुल को बुद्धि मिले ममता को ममता, योगी को शक्ति मिले धामी को क्षमता, कंगना मुंह बंद रख करें जनसेवा रचना पेश की। हरियाणा के कवि अरुण जेमिनी ने-भरत सा भाई लक्ष्मण सा अनुयायी, चूड़ी भरी कलाई शादी में शहनाई रचना पेश की। दिल्ली से आए कवि गजेन्द्र सोलंकी ने हमारे गांव की मिट्टी में पलते चांद तारे हैं, यहां के खेत और खलिहान के अनुपम नजारे हैं। मंच संचालन कर रहे शशिकांत यादव ने तोला से मन भर तोला है, पारा पानी में घोला है, सब कीड़े बाहर निकले हैं, चुटकी भर तो सच बोला है। देवास मध्य प्रदेश से पहुंचे शशिकांत यादव ने अपनी रचनाओं व चुटकुले सुनाकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।