Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsViral Audio of Deputy Ranger Threatening Forest Guard Raises Concerns

डिप्टी रेंजर का फॉरेस्ट गार्ड को धमकी देने का कथित ऑडियो वायरल

तराई में एक डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड का कथित ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें डिप्टी रेंजर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फॉरेस्ट गार्ड को धमकी दे रहे हैं। वन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। डीएफओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 28 Dec 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

तराई में एक डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। इस कथित ऑडियो में डिप्टी रेंजर अभद्र भाषा का प्रयोग कर फॉरेस्ट गार्ड को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। वन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि 'हिन्दुस्तान' किसी भी वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को तराई के एक वन रेंज में एक डिप्टी रेंजर का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। कथित ऑडियो में डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड के बीच बातचीत हो रही है। इसमें डिप्टी रेंजर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जल्द चौकी न आने पर फॉरेस्ट गार्ड से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। वहीं फॉरेस्ट गार्ड रेंजर को पद की गरिमा को देखते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग न करने की नसीहत दे रहे हैं। वहीं इस संबंध में डीएफओ यूसी तिवारी से बात की गई तो उनका कहना था कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इसकी जानकारी ली जाएगी। इसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें